कोरोना काल में आज भी नशेड़ी बाज आते नहीं दिख रहें। बता दे आज भी सोलन पुलिस ने एक व्यक्ति को अफीम के साथ पकड़ा है। एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम को यह सफलता गश्त के दौरान मिली। उन्होंने बताया कि महिला मुख्य आरक्षी जयवंती अपनी टीम के साथ नशे की रोकथाम के लिए गश्त पर चंबाघाट, बसाल पर थी, तो बसाल हेलीपैड ग्राउंड की बाई तरफ एक व्यक्ति बैठा हुआ था।
व्यक्ति पुलिस को देखने पर एकदम घबरा गया और वहां से उठ कर भागने लगा। उस व्यक्ति के पास एक बैग था जो उसने पुलिस को देख कर जमीन पर फेंक दिया l व्यक्ति का वह कृत्य संदेहजनक पाए जाने पर पुलिस ने व्यक्ति से नाम पूछा, (33) पर शमशेर ठाकुर पुत्र मोहन सिंह ठाकुर गांव सिलहारी तहसील डाकघर व थाना कंडाघाट जिला सोलन बताया l
उसके बाद पुलिस ने बैग को खोल कर चेक किया तो बेग के अंदर से 18.55 ग्राम अफीम बरामद हुई। जिस पर पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है l