घुमारवीं पुलिस ने एक व्यक्ति को एनडीपीएस की धारा 20 के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित व्यक्ति से 114 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपित व्यक्ति की पहचान राजेश कुमार निवासी गांव नालटी डाकघर कंदरौर बताई गई है। जानकारी के अनुसार घुमारवीं पुलिस की टीम घुमाणी चौक की तरफ गश्त पर थी। इस दौरान घुमाणी चौक से घुमारवीं की तरफ एक व्यक्ति पैदल जा रहा था। इस व्यक्ति ने जैसे ही पुलिस की टीम को देखा तो वह घबरा गया और भागने का प्रयास करने लगा। आरोप है कि आरोपी ने इस दौरान जेब से कोई वस्तु निकालकर राष्ट्रीय उच्च मार्ग के किनारे बनी हुई नाली में फैंक दी। पुलिस ने इस हरकत पर आरोपी को दबोच लिया। वहीं नाली में फैंकी हुई वस्तु को जब पुलिस ने उठाया तो पॉलीथीन के अंदर कोई पदार्थ बरामद हुआ। पुलिस ने पूछताछ के दौरान पाया कि आरोपी चरस लेकर जा रहा था। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।