चम्बा पुलिस ने बालू पुल के पास एक व्यक्ति से 1.20 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है। मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जिला चम्बा पुलिस ने गश्त के दौरान मोहम्मद शाहिद पुत्र अब्दुल क्यूम गांव करेरी तहसील चुराह जिला चम्बा के कब्जे से 1.20 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सदर चम्बा में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है। मामले की पुष्टि एसपी अरूल कुमार ने की है।