हिमाचल में नशे का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है इसी स्तंबद्घ में आज kullu पुलिस ने क्षेत्र में 10 ग्राम चिट्टा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया ।
जानकारी के अनुसार वीरवार शाम को पतलीकुहल पुलिस टीम 15 मील के समीप सोमवन के क्षेत्र में गश्त पर थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को जांच के लिए रोका। इस दौरान आरोपी से 10 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान 23 वर्षीय छेरिंग टशी निवासी 15 मील के रूप में हुई है।
एसपी गौरव सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले में अगामी कार्रवाई कर रही है।