कुल्लू
पुलिस थाना बंजार की टीम ने सोझा समीप पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस बंजार में नाकाबंदी के दौरान छोटू लाल (36 वर्ष) पुत्र किशन चन्द गांव व डाकघर खनाग तहसील आनी के कब्जा से 3 किलो 01 ग्राम चरस/ कैनबिस बरामद किया है। आरोपी के विरुद्ध थाना बंजार में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को कल अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा। आगामी अन्वेषण ज़ारी है।