मंडी 01 फरवरी
जहाँ कांग्रेस जहरीली शराब मामले को लेकर प्रदेश सरकार पर कीचड़ उछालनेमें लगी है उसी कांग्रेस के नेता शराब के तस्कर के रूप में कानून की गिरफ्त में आ रहे हैं।
मंडी जिला भाजपा के सह मीडिया प्रभारी कर्तव्य वैद्य ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि कांग्रेस सरकार के समय से ही प्रदेश में शराब की कालाबाजारी का खेल चल रहा था। कांग्रेस के नेता खुद इसमें संलिप्त थे। जब प्रदेश सरकार इसपर सख्त कार्रवाई कर रही है तो ऐसे में इन नेताओं का खुलासा हो रहा है।
कुछ दिन पहले हमीरपुर से संबंध रखने वाले कांग्रेसी नेता की संलिप्तता सामने आई और पुलिस उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में ला रही है। अब जोगिंद्रनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और दूसरे कांग्रेसी नेता को पंजाब पुलिस ने शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा है। इससे यह साबित हो चुका है कि कांग्रेस के नेता सरकार पर सिर्फ कीचड़ उछालने में ही विश्वास रखते हैं। अब जब कांग्रेस के नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं तो कांग्रेस ने इसपर चुप्पी साध ली है।
प्रदेश में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों में अपनी हार को देखते हुए कांग्रेस इस प्रकार को ओछे हथकंडे अपना रही है। प्रदेश में एक बार फिर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी। कांग्रेस को प्रदेश की जनता चुनावों में करारा जबाव देगी और जो काले धंधे कांग्रेसियों ने छेड़ रखे हैं जल्द ही उनके कच्चे चिट्ठे जनता के सामने होंगे।