केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को हिमाचल के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज समेत सभी प्रदेश के शिक्षा मंत्रियों और सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बैठक की। बैठक में लॉकडाउन के बाद स्कूलों को खोलने के लिए हिमाचल ने अपना प्रस्ताव से अवगत करवाया। बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं।
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बैठक में हुए निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि हिमाचल के स्कूलों में इस साल प्रस्तावित छुट्टियों में कटौती होगी। स्कूलों को खोलने का फैसला लॉकडाउन खत्म होने और सार्वजनिक परिवहन शुरू होने पर लिया जाएगा।
हिमाचल सरकार के स्कूल खोलने के प्रस्ताव के तहत प्रार्थना सभाओं पर पूरी तरह से रोक रहेगी। वहीं, निजी स्कूलों को कब खोला जाना है, इसको लेकर अभी संशय है।
शिक्षा विभाग एक मई को प्रस्तावित हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक में स्कूलों को खोलने का प्रस्ताव रखेगा। विद्यार्थियों को मिड डे मील का राशन पहले की तरह सरकारी राशन डिपो और घरों पर ही उपलब्ध करवाया जाएगा। साथ ही सभी डीटीएच कंपनियों को शिमला दूरदर्शन का चैनल अनिवार्य रूप से दिखाने के आदेश केंद्रीय मंत्री ने दिए हैं।
नवीं से 12वीं तक की कक्षाओं को सुबह और शाम की दो शिफ्ट में शुरू किया जाएगा। नवीं-दसवीं को सुबह और 11वीं-12वीं की कक्षा शाम के सत्र में लगाई जाएगी। छठी से 12वीं कक्षा के लिए एक दिन छोड़कर कक्षाएं शुरू की जाएंगी। इन कक्षाओं में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एक कक्षा के बच्चों को दो कमरों में बैठाकर पढ़ाया जाएगा। पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं 15 मई के बाद शुरू करने का प्रस्ताव है।