120 पदों को भरने के लिए केवल पुरुष उम्मीदवारों से 23 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन किया आमंत्रित
कुल्लू
प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए हीरो साइकिल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नौकरी पाने का मौका मिलने जा रहा है। लुधियाना मैनपॉवर सॉल्यूशन कंपनी ने हेल्पर के 120 पदों को भरने के लिए केवल पुरुष उम्मीदवारों से 23 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। प्लांट हेल्पर पदों के इच्छुक उम्मीदवार अपना रिज्यूम फोन नंबर सहित, आधार कार्ड, एवं दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ मैनपॉवर सॉल्यूशन लुधियाना की मेल आईडी :- hrmanpowersolutionludhiana1987@gmail.com पर पर अपना आवेदन भेज सकते हैं। हेल्पर पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता पांचवी ,आठवीं ,दसवीं, 12वीं, आईटीआई डिप्लोमा होनी चाहिए। कंपनी द्वारा युवाओं का चयन इंटरव्यू के आधार पर ही किया जाएगा। सेलेक्ट किए गए उम्मीदवारों को 25 दिसंबर 2023 को जॉइनिंग देनी होगी। कंपनी द्वारा 8 घंटे ड्यूटी देने पर 10300/- रुपए वेतनमान एवं 12 घंटे ड्यूटी देने पर 15000/- रुपए मासिक तौर पर वेतनमान दिया जाएगा। इसके प्रोविडेंट फंड, बोनस, अलावा खाने की कैंटीन सुविधा भी मिलेगी। यह सभी नियुक्तियां स्थाई तौर पर ही की जाएगी। कंपनी द्वारा सेलेक्ट किए गए उम्मीदवारों को हीरो साइकिल कंपनी के प्लांट लुधियाना में 25 दिसंबर 2023 को जॉइनिंग देनी होगी। सभी सिलेक्ट किए गए उम्मीदवारों को जॉइनिंग/ नियुक्ति पत्र उम्मीदवारों की जीमेल आईडी पर भेज दिए जाएंगे।