शिमला
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है । मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से सोमवार तक बारिश, बर्फबारी, ओलावृष्टि और अंधड़ का अलर्ट है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज होने की संभावना है। 18 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने के आसार हैं।
राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में शनिवार को सुबह धुप खिली थी जबकि दोपहर बाद आसाम में बादल के साथ तेज़ हवा चल रही थी । शुक्रवार को अछि धुप खिली रही , वीरवार रात को चंबा, भरमौर, डलहौजी, रेणुकाजी, सराहन, कसौल, मनाली, रामपुर, सांगला और कल्पा में बूंदाबांदी हुई।
उधर, प्रदेश के निचले क्षेत्रों में रात के समय भी मौसम गर्म बना हुआ है। शुक्रवार रात को नाहन में न्यूनतम तापमान 18.4 और धर्मशाला में 15.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। इसके अलावा केलांग में न्यूनतम तापमान 0.2, कल्पा में 2.6, कुकुमसेरी में 3.2, मनाली में 4.2, डलहौजी में 9.0, सोलन में 10.0, मंडी में 10.1, हमीरपुर-चंबा में 11.0, ऊना में 12.0, शिमला में 12.9, कांगड़ा में 13.2, धर्मशाला में 15.9 और नाहन में 18.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 13 से 15 अप्रैल तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों किन्नौर, लाहौल-स्पीति सहित शिमला, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। अन्य जिलों में बारिश के आसार हैं। कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि और अंधड़ चलने का पूर्वानुमान भी है।