हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक समिति शाखा ग्वाल थाई के माध्यम से ग्राम पंचायत भाखड़ा के गांव भाखड़ा डैम में एक दिवसीय वित्तीय एवं डिजिटल कैशलेस शिविर का आयोजन किया गया ।
इस शिविर की अध्यक्षता मत्स्य पालन सोसायटी के सचिव गगनदीप बस्सी ने की इस शिविर में लोगों को कैशलेस जानकारी दी गई। कैशलेस का महत्व भी समझाया गया। शिविर में ग्वाल थाई शाखा प्रबंधक संजीव कुमार ने लोगों को डिजिटल लेनदेन की जानकारी दी उन्होंने शिक्षित बेरोजगार युवाओं से आग्रह भी किया कि वह सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं। जैसे कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पशु पालन क्रेडिट कार्ड ,बैंक की विभिन्न योजनाओं का लाभ समय-समय पर उठाते रहे। और अपना स्वरोजगार प्रारम्भ कर सके। शिविर में उपस्थित लोगों से उन्होंने आग्रह किया कि बैंक द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना , प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना , इन सभी योजनाओं का लाभ उठाये। और इन योजनाओं जानकारी भी दी लोगों दी गई । इस शिविर में दिनेश कुमार दीपचंद राजकुमार अर्जुन सिंह अनिल कुमार मुकेश कुमार प्रेमचंद विशेष रुप से उपस्थित रहे।