बीती रात 9 जमात से जुड़े लोगों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद समूचे प्रदेश में हडकंप मच गया था। इसी बीच बुधवार शाम सुकून देने वाली खबर आई है। 20 में से 11 सैंपल नैगेटिव पाए गए हैं, 9 की रिपोर्ट का इंतजार है। प्रशासन ने कर्फ्यू में ढील देने का ऐलान किया है, लेकिन 4 पंचायतों में किसी भी तरह की ढील नहीं रहेगी।
दरअसल, अंब उपमंडल के कुटैहड़ा स्थित मस्जिद ही प्रदेश में कोरोना को लेकर हॉटस्पॉट बनी है। इस मस्जिद के आसपास की चार पंचायतों में ढील नहीं दी जाएगी। उपायुक्त संदीप कुमार ने पुष्टि की है।