सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली स्वैच्छिक संस्थाओं/ युवा क्लबों को राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। इस सम्बंध में आज अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एस. के. पराशर की अध्यक्षता में बैठक का ओयोजन किया गया जिसमें युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में उपरोक्त राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु जिला कुल्लू के छः युवा क्लबों से प्राप्त आवेदनों तथा उसके साथ के आधार पर कमेटी द्वारा उनकी गतिविधियों के आधार पर तीन क्लबों के नाम राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए भेजने का प्रस्ताप पारित किया गया। उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत राज्य स्तर पर भेजे जानेवाले युवा क्लबों के कार्यों का मूल्यांकन करने के बाद उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।
पहला स्थान प्राप्त करने वाले युवा क्लब/ संस्था को 65 हजार रूप्ए, द्वितीय स्थान पर रहने वाले को 50 हजार रूप्ए जबकि तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले युवा क्लब अथवा संस्था को 35 हजार रूप्ए की नक्द राशि प्रदान कर सम्मानितत किया जाएगा।