हिमाचल में डॉक्टरों की पेन डाउन स्ट्राइक आज से शुरू । यह हड़ताल में सुबह 9:30 बजे से 12 बजे तक डॉक्टर मरीज को नहीं देखेंगे, जिस वजह से मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
एनपीए में की गई कटौती विरोध में चिकित्सकों ने पेनडाउन स्ट्राइक पर जाने का फैसला लिया है। इस फैसले से मरीजों का मर्ज जरूर बढ़ जाएगा। हालांकि आपातकालीन प्रभावित नहीं होने दी जाएंगी। आपात सेवाएं चिकित्सकों की तरफ से जारी रहेंगी। हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन कार्यकारिणी की बीते रविवार को हुई वर्चुअल बैठक में यह फैसला लिया गया है।
संघ के अध्यक्ष राजेश राणा, महासचिव डा. विकास ठाकुर ने इस बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सभी जिलों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। लाहौल स्पीति संघ की इकाई ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्ख के साथ हुई बैठक के एक सप्ताह बीत जाने के उपरांत भी मिनटस आफ मीटिंग नहीं दिए गए हैं। 20 फरवरी से प्रदेश भर के डॉक्टर अपनी मांगों को मनवाने के लिए पेंन डाउन स्ट्राइक शुरू करेंगे। इस दौरान आपातकाल सेवाओं को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। संघ की मांगों के लिए पक्ष में समितियां को बनाने की बात की गई है, लेकिन जो समितियां बनाई गई है डेढ वर्ष से विभागीय प्रमोशन कमेटी अधिकारी की प्रमोशन करने में असफल रही हैं। ऑनलाइन माध्यम से एससीआर ली जा सकती है। वहीं कई नए चिकित्सक भी रोजगार की आस लगाये बैठे हैं।