शिमला के कुमार सैन में पाकिस्तान के गुब्बारे मिलने से सनसनी फैल गई। वहीं, दहशत की सुचना ही मिलते हैं पुलिस टीम भी मौके पर पहुंचती है और जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार रविवार की शाम कुमार सैन उपमंडल की मलेंडी ग्राम पंचायत के प्रेम नगर गांव में कुल मेहता के संगठित में एक जहाजनुमा हरे रंग का गुब्बारा मिला। जिस पर पाकिस्तान का झंडा बना था।
स्थानीय लोगों ने इसे संदिग्ध समझा और मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना मिली ही पुलिस टीम भी स्पॉट पर पहुंचें और आंखों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की. प्राथमिक जांच में यह गुब्बारा पाकिस्तान का ही लग रहा है। क्योंकि इस पर पाकिस्तान का झंडा बना है।
लेकिन, मामले की ग्रेविटेशन को देखते हुए इसकी पुलिस जांच कर रही है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। यह गुब्बारा कहाँ से आया और कैसे आया, इसको लेकर हर पहलू पर जांच कर रही है।
डीएसपी सैन चंद्रशेखर ने बताया कि कुमार सैन की ग्राम पंचायत मलेंडी के प्रेमनगर गांव में एक पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने की सूचना मिली थी।
प्रेमनगर गांव के निवासी रवि मेहता ने पुलिस को बताया कि उसके व्यवस्थित में एक पाकिस्तान का गुब्बारा मिला है। घर पर बच्चे इस नज़र से खेल रहे थे। जब बच्चों से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह गुब्बारे सेब के पेड़ पर लटका हुआ था। जिसके बाद बच्चों ने वृक्षों से अनुमान लगाया और उनके साथ लेगे। पुलिस ने चोरी को धंधे में लेकर जांच शुरू कर दी है।