क्रेजी न्यूज/लाहौल-स्पीति
तन्जिन वंगज्ञाल
4650 भी ऊंचाई पर स्थित स्पिती के टशीगांग में पहली बार पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं! बता दे कि लांगजा पंचायत के अंतर्गत आने वाले टाशीगांग को 2017 में पहली बार मतदान केन्द्र खोले थे। इससे पहले 4643 भी ऊंचाई पर स्थित हिक्किम दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केन्द्र था। स्पीति में पहली बार जनवरी में चुनाव होने जा रहे हैं।
जहां स्थानीय निवासियों को रुह कंपकंपाने वाली मौसम में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है ,ऐसे ऊंचे पोलिंग बूथ में चुनाव करवाना किसी चुनौती से कम नहीं होगा । सर्दियों में स्पीति घाटी के कई इलाके जैसे लौसर,क्यामों, कीह और हिक्किम लांगचा तथा चिच्चम किब्बर और पिन घाटी में तापमान माइनस तीस डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच जाता है और चार पांच फुट बर्फ से शेष दुनिया से कटा रहता है।