यमुनानगर- पांवटा साहिब मार्ग पर पुलिस को बरहाल बैरियर पर चैकिंग के दौरान दो युवकों से बड़ी मात्रा में नशीली टेबलेट व कैप्सूल बरामद करने में सफलता मिली है। पुलिस को यह कामयाबी बीती रात हासिल हुई है।
पुलिस ने अलग-अलग ब्रांड के 1408 कैप्सूल बरामद किए हैं। जबकि 701 टेबलेट बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस को इस तस्करी को लेकर गोपनीय सूचना हासिल थी। इसके बाद ही हेड कांस्टेबल तेजेंद्र सिंह व बलजीत सिंह के अलावा पुलिस थाना की टीम मौके पर मुस्तैद थी।
मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले 23 वर्ष सलमान के अलावा शराफत अली को गिरफ्तार कर लिया है। एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में डीएसपी वीर बहादुर ने कहा कि आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि नशीली दवाओं को कहां से लाया जा रहा था व इसे कहां बेचा जाना था।
डीएसपी ने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।