बिलासपुर, JAN 5
ऋषि मार्कंडेय पब्लिक स्कूल जुखाला में रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित हुआ । इस आयोजन पर जिले के कुठेड़ा उपमंडल से सहायक अभियंता सीता राम ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । उन्होंने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।
मुख्यातिथि सहायक अभियंता सीता राम ठाकुर ने कहा कि पाठशाला विद्या का वह मंदिर है जहां बच्चों का भविष्य निर्धारित होता है । उन्होंने कहा कि स्कूल और प्रबंधन की ओर से कोई कमी नहीं , पहल है अभिभावक को बच्चों में बच्चों के हुनर में गुणवता व निखार लाने ,आत्मविश्वास , चहल कदमी,कड़ी मेहनत , समस्याओं का निदान ,बच्चों को अधिक समय देना व खेल कूद प्रतियोगिता में प्रेरित करने में सहयोग करने की । उन्होंने कहा कि वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह विद्यार्थियों के लिए हर्षोल्लास का दिन होता है। इस दिन विद्यार्थियों को वर्ष के दौरान अर्जित उपलब्धियों को मंच पर प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। मुख्य अतिथि ने मेधावी बच्चों को इनाम देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ और बच्चों के अभिभावक भी मौजूद थे मुख्यातिथि तथा अन्य विशिष्ठ अतिथियों ने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय स्कूल प्रधानाचार्य को दिया और कहा कि स्कूल आये दिन हर गतिविधियों में अग्रणी है । विद्यालय के छात्र पांजाल शर्मा ने कोई शहरी बाबु गीत पर नृत्य किया तो वहीं दसवीं कक्षा की लड़कियों ने नाटी प्रस्तुत की। इसके साथ ही दूसरी कक्षा में शिक्षा ग्रहण कर रहे नन्हे मुन्ने बच्चों ने हम लोगों को समझ सको पर नृत्य तथा नर्सरी के बच्चों ने थोड़ी सी हंसी पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया । विद्यालय की प्रधानाचार्य मीरा शर्मा ने सभी के सामने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और विद्यालय की गतिविधियों से सबको अवगत करवाया । शैक्षणिक गतिविधियों में नर्सरी कक्षा में वंशिका , कनक , अथर्व ,केजी कक्षा में अभिषेक , अतुल , रुद्रादित्य ,प्रथम कक्षा में अधिका व आकाश , अंकुशा , नक्ष द्वितीय कक्षा में रान्या , अमित , नीरव , तृतीय कक्षा में अंशिका , उद्धव , आस्था चौथी कक्षा में साम्या , कृतिका , अदिति , पांचवी कक्षा में रिधि , आयुष , देवांश , छठी कक्षा में स्वस्तिक , सृष्टी , वंशिका सातवी कक्षा में प्रांजल , शिवांश , नीलांक्षी , आठवी कक्षा में सुहानी , अनन्या , अक्षिता , नौवी कक्षा में वैशान्वी , शुभम , अभिनव तथा दसवीं कक्षा में तृषा , नीलाक्षी , पलक ने क्रमशः प्रथम , द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त किया । खेल कूद प्रतियोगिता में भार दौड़ में पूर्वांश , नक्ष व प्रांजल फ्रॉग रेस में अथर्व , वंशिका व क्रिश म्यूजिक चेयर में अतुल , अंशिका व दिव्यांशी , ट्रिपल लेग में अद्विका , शिवांश व आकर्ष , मटका तोड़ प्रतियोगिता में अखिल , मन्नत व ईशान , चमच दौड़ में सोमनाथ , अर्पिता व वंशिका 200 मीटर दौड़ लडको में समर , अर्नव व अंकित 200 मीटर दौड़ लडकियों में आकृति , कृतिका व सोमया ने क्रमशः प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया । वहीँ खंड स्तरीय अंडर 14 खेल कूद प्रतियोगिता में कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त , अंडर 17 में खोखो खेल में उपविजेता,राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में आरव ठाकुर , अंडर 14 जिला स्तरीय जुडु प्रतियोगिता में वरुण कुमार , राज्य स्तरीय अंडर 17 कबड्डी प्रतियोगिता में निखिल कुमार , प्राइमरी अंडर 14 जिला स्तरीय कबाड़ी मुकाबले में सुमेर शर्मा खोखो मुकाबले में प्रिया व आस्था सभी को मुख्यतिथि ने सम्मानित किया। इस मौके पर ऋषि मार्कंडेय शिक्षा एवं जनचेतना समिति के अध्यक्ष रतन लाल ठाकुर को भी शाल- टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया । इस कार्यक्रम में समिति के सचिव कृष्ण कुमार , संत राम कश्यप , गीता कौंडल , नरेश कुमार इत्यादि सदस्य सहित सभी बच्चो के अभिभावक उपस्थित थे।