कुल्लू
कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल में उपचाराधीन मरीज ने अस्पताल भवन की पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मरीज के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू करवा दी है।
जानकारी के अनुसार दो-तीन दिन से मरीज क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचाराधीन था। आज सुबह मरीज बिस्तर से उठ कर अस्पताल भवन की पांचवी मंजिल में गया और खिडक़ी से छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी, जिसके बाद जब डॉक्टरों ने उसे चेक किया, तो उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की खराहल घाटी के पौडूशाड का रहने वाला था। पुलिस घटना की जांच कर रही है।