चम्बा,16 दिसंबर
बस अड्डे में अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक यात्री बसों के इंतजार में परिसर, बेंचों और आसपास जमीन पर बैठे हुए हैं। चंबा से ढांगू-इंदौरा जाने के लिए महिलाएं, बच्चे और युवा अड्डे में बस का इंतजार कर रहे हैं। मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचार करवा कर बुजुर्ग महिला को लेकर उसका बेटा और परिजन बस स्टैंड पहुंचते हैं लेकिन, बस के अपने काउंटर पर न होने से इंतजार के लिए वे जमीन पर सामान के साथ बैठ जाते हैं। कुछ देर बाद बुजुर्ग महिला का बेटा टिकट काउंटर पर पूछताछ के लिए पहुंचता है लेकिन, बस के बारे में सही जानकारी न मिलने पर युवक निराश होकर लौट आता है। दोपहर एक बजे तक बस न आने पर युवक टिकट काउंटर पर तैनात कर्मी से बस की जानकारी लेता है। कर्मी हड़ताल के कारण बस न जाने की बात कहता है। उसके बाद वह निजी टैक्सी हायर कर अपनी मां और रिश्तेदारों को लेकर गंतव्य की ओर से रवाना हो जाता है। समय दोपहर डेढ़ बजे दो महिलाएं अपने नवजात बच्चों को लेकर बस स्टैंड पहुंचती हैं। काउंटर पर बस न होने पर वे वहीं बस स्टैंड के एक किनारे पर बैठ जाती हैं। दो बजे तक चंबा-मंगलेरा रूट पर चलने वाली सरकारी बस के न पहुंचने पर एचआरटीसी कर्मी से पूछताछ करने के बाद महिलाएं जमीन पर बैठ जाती हैं। ढाई बजे के करीब निजी रूट की बस से वे अपने घर के लिए रवाना होती हैं। शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी बस स्टैंड में पहुंचकर अपने रूटों की बसों को देखने के लिए यहां-वहां भागदौड़ कर रहे हैं। पौने चार बजे कुछ महिलाएं बस स्टैंड पर पहुंचती हैं। बस के काउंटर पर न होने से ये अपने साथ लिए सामान को जमीन पर रख कर बस का इंतजार करने लगती हैं। सायं चार बजे चंबा-जोत मार्ग पर चलने वाली बस के काउंटर पर न होने से यात्री आग-बबूला हो रहे हैं। एचआरटीसी कर्मी लोगों को तकनीकी कर्मचारियों के हड़ताल में शामिल होने के कारण बसों की मरम्मत न होने से बस कार्यशाला में ही खड़ी होने की बात कह रहा है। उसके बाद नियमित तकनीकी कर्मचारी कार्यशाला में बस का मरम्मत कार्य शुरू करते हैं। सायं साढ़े चार बजे चंबा-जोत के लिए एचआरटीसी की बस सवारियों को लेकर बस स्टैंड से रवाना होती है। कुल जिले में पीसमील वर्करों की हड़ताल से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
11 रूटों पर ठप रहीं बस सेवाएं
चंबा-भरमौर, चंबा-कुड़था, चंबा-ढांगू-इंदौरा, चंबा-भरमौर चंबा मंगलेरा, चंबा-दियोला, चंबा-चलूंज, चंबा-छतराड़ी, चंबा-कोल्हड़ी, चंबा-सुनारा-कुंडी, चंबा-डलहौजी के रूटों पर निगम की बस सेवाएं बुधवार को बद रहीं।










