तंबाकू में होते है करीब चार हजार विषैले तत्व -डाॅ0 प्रिंयका
शिमला 15 दिसंबर । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पीरन को स्वास्थ्य विभाग द्वारा तंबाकू मुक्त स्कूल घोषित किया गया है । सिविल अस्पताल जुन्गा की चिकित्सक डाॅ0 प्रिंयका आजाद ने अपनी टीम के साथ शुक्रवार को स्कूल का दौरा किया गया । इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के तंबाकू मुक्त के मानकों के आधार पर पीरन स्कूल को 100 में से 96 अंक प्राप्त हुए । डाॅ0 प्रियंका ने स्कूल प्रशासन को तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान होने का प्रमाण पत्र भी जारी किया गया ।
नशे से प्रति जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूल में जागरूकता शिविर भी लगाया गया । डाॅ0 प्रिंयका आजाद ने इस मौके पर बच्चों को तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव बारे जानकारी देते हुए बताया कि तंबाकू में चार हजार जहरीले तत्व होते हैं जिससे मनुष्य शरीर में अनेक बिमारियां उत्पन्न हो जाती है । जिसमंें बालों का झड़ना, मोतियाबिद, दांत में सड़न, फेफड़ों का कैंसर, दिल की बिमारी, पेट का अल्सरं इत्यादि रोग प्रमुख हैं ।
डाॅ0 प्रिंयका ने बताया कि तंबाकू का लगातार सेवन करने से शरीर के 14 विभिन्न अंगों कैंसर की संभावनाएं उत्पन्न हो जाती है जिसमें नाक गला , मूत्राश्य,पेट गुर्दा, गर्भाश्य प्रमुख है । उन्होने बताया कि विश्व में हर वर्ष तंबाकू के सेवन से उत्पन्न होने वाले रोगों से करीब 70 लाख लोग मौत का शिकार हो जाते हैं । जिनमें से 13 लाख लोग ऐसे हैं जोकि घटिया किस्म का तंबाकू इस्तेमाल करते हैं । उन्होने बच्चों का आहवान किया कि तंबाकू, शराब, गुटका, चरस, अफीम, चिटटा इत्यादि नशों से दूर रहे तभी वह अपने जीवन लक्ष्य को हासिल कर सकते है। स्वास्थ्य विभाग के कांउसलर नवीन ने भी तंबाकू के दुष्प्रभाव बारे जानकारी दी ।
कार्यशाला में कार्यवाहक प्रधानाचार्य देविन्दा चैहान, अधीक्षक सेवक राम शर्मा, प्रवक्ता मीरा परिहार, कल्पना शर्मा, मनीषा कुमारी , डीपी बलविंद्र ठाकुर, कपिल देव, शीला शर्मा, सुमन बाला, मनोज शर्मा, राहुल शर्मा, निशा सहित सहित अन्य शिक्षक व बच्चों ने भाग लिया