हिमाचल प्रदेश सरकार ने पूर्व-2016 के सरकारी पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। वित्त (पेंशन) विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 70 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को 50% शेष लंबित एरियर (कुल एरियर का 30%) जून 2025 में अदा किया जाएगा।
इसका उद्देश्य वृद्ध पेंशनरों को पेंशन/पारिवारिक पेंशन के संशोधन के तहत लंबित भुगतानों को चरणबद्ध तरीके से चुकता करना है। अधिसूचना के अनुसार, पहले से जारी भुगतानों को मिलाकर कुल 70% एरियर का भुगतान हो जाएगा।