अर्की अस्पताल में ऑक्सीजन कॉन्सेट्रेटर लगवाने के लिए लोग दे रहे है दान,ताकि जरूरतमंद मरीजों को मिल सके इसके लाभ
अर्की,वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए जहाँ सरकार व प्रशासन अपने अपने स्तर पर बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है । वहीं कई सामाजिक संस्थाओं के साथ साथ अन्य लोग भी कोविड 19 से संक्रमित मरीजों की सहायता के लिए आगे आ रहे है। उपमण्डल अर्की के लोगों को संगठित करने के लिए सोशल मीडिया पर “अर्की फ्रेंड्स ग्रुप” के नाम से एक ग्रुप है ।जिसके एडमिन हरीश कुमार शर्मा व जय प्रकाश ने अर्की हॉस्पिटल के लिए ऑक्सीजन कॉन्सेट्रेटर लेने को लेकर लोगों से स्वेच्छा से दान देने की अपील की है । ऑक्सीजन कॉन्सेट्रेटर लेने को लेकर 5 मई 2021 से शुरू की गई इस मुहिम में अब तक अर्की उपमण्डल के 105 लोगों ने करीब 40 हज़ार रुपये का स्वेच्छा से दान दिया है । जिसमें 100 रुपये से लेकर 2 हज़ार रुपये तक का दान देने वाले दानवीर शामिल है । हरीश कुमार शर्मा व जय प्रकाश ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ते हुए कई संक्रमित लोगों की जान जा चुकी है । उन्होंने कहा कि जिसकी जान चली जाती है उसकी भरपाई कर पाना असम्भव है,इसलिए सभी स्वस्थ व दीर्घायु रहे इसके लिए अर्की उपमण्डल के लोगों के सहयोग से जल्द ही अर्की हॉस्पिटल में ऑक्सीजन कॉन्सेट्रेटर लेने को लेकर एक पहल शुरू की गई है । जिसको लेकर लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है ।
उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन कॉन्सेट्रेटर लेने को लेकर चलाई गई मुहिम एक सप्ताह तक चलेगी उसके बाद एकत्रित राशि से ऑक्सीजन कॉन्सेट्रेटर लेकर स्वास्थ्य विभाग अर्की को भेंट कर दिया जाएगा,ताकि अस्पताल आने वाले मरीजों को इसका सही से लाभ मिल सके । उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि
अगर वह इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहते है तो वह फोन नंबर 8894193555 व 9418749877 पर सम्पर्क कर सकते है ।