हिमाचल प्रदेश के डीजीपी की दिल्ली से आए शख्स के साथ मुलाकात को लेकर जहाँ कई बड़े सवाल खड़े हो गए है वहीं जब मंगलवार को यह पूरा मामला सामने आया तो जहां डीजीपी मुख्यालय से लेकर सरकार तक में हड़कंप मच गया।
अब शिमला के एंट्री प्वाइंट शोघी बैरियर्स पर उस दिन तैनात रहे दस स्वास्थ्य और पुलिस कर्मचारियों को क्वारंटीन किया गया है. इन सभी के अब सैंपल लिए जाएंगे.
दरअसल, इसी महीने संजय कुंडू हिमाचल के नए डीजीपी बने थे. उनसे मिले 1 जून को एक शख्स दिल्ली से आया था। जो एक जून को शोघी बैरियर से दाखिल हुआ था।
इसके बाद आठ जून को वह शख्स कोरोना पॉजिटिव निकलता है और नौ जून को उसकी मौत हो जाती है. यह मामला कई बड़े सवाल लेकर आया है।