ट्रहाई से नोंहा डुब्लु जाने के लिए केवल छः किलोमीटर रह जाएगी दूरी
शिमला 19 जून । मशोबरा ब्लाॅक की अंतिम छोर की पीरन पंचायत के देवठी के लोगों ने ट्रहाई गांव से बलोग पंचायत के नोंहा, डुब्लु को सड़क सुविधा से जोड़ने की करीब सात दशक उपरांत कवायद आरंभ करके पूरे क्षेत्र में एक अनूठी मिसाल कायम की है । ट्रहाई गांव से मगलेड खडड अर्थात बलोग पंचायत की सीमा तक करीब दो किलोमीटर सड़क का निर्माण पूर्ण होने पर मगलेड खडड पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । प्रीतम ठाकुर ने बताया कि इस रोड़ के बनने से नोंहा व डुब्लु सहित कई गांव की दूरी ट्रहाई करीब पांच से छः किलोमीटर रह जाएगी । जबकि नांेहा डुब्लु जाने के लिए वाया छलंडा होते हुए करीब 45 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था ।
प्रीतम ठाकुर ने बताया कि मगलेड खडड से नोंहा तक सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए बलोग पंचायत के साथ मामला उठाया गया है । उन्होने इस सड़क का निर्माण कार्य करने के लिए देवठी गांव के लोगों का आभार व्यक्त किया है । इनका पीरन पंचायत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में इस रोड़ के निर्माण के लिए दो लाख की राशि स्वीकृत की गई थी परंतु पंचायत ने इस सड़क के पैसे को किसी अन्य कार्य में लगा दिया । जिससे पूरे ट्रहाई गांव मे लोगों में पंचायत के प्रति रोष व्याप्त है ।
देवठी के रामानंद शर्मा, जगदीश शर्मा, रामरतन शर्मा सहित अन्य लोगों ने बताया कि ट्रहाई गांव के लोगों में इस सड़क को लेकर आपसी मतभेद और समन्वय न होने के चलते इस सड़क का निर्माण बीेते करीब सात दशक से लटका पड़ा था । इनके द्वारा अपने स्तर पर इस सड़क के निर्माण का बीड़ा उठाया गया । इनका आरोप है कि सरकार द्वारा स्वीकृत दो लाख की राशि को किसी अन्य कार्य पर नहीं व्यय करना चाहिए था । इनका कहना है कि अगर सरकार पैसा नहीं देती तो वह आपसी अंशदान करके जेसीबी मशीन की लेबर अदा करेगें । बता दें कि इस रोड़ के बनने से लोगों को काफी लाभ मिलेगा । रामानंद शर्मा का कहना है कि ट्रहाई पीरन के लोगों की बलोग पंचायत में रिश्तेदारियां है और दशकों से लोग सड़क न होने पर पैदल आते जाते हैं ।
इस मौके पर ं वयोवृद्व पूर्व प्रधान बालक राम निर्मोही, पूर्व प्रधान अतर सिंह ठाकुर के अतिरिक्त देवठी से रामानंद शर्मा, नेकराम शर्मा, जगदीश शर्मा, रामरत्न शर्मा , बीडीसी सदस्य रमेश शर्मा, वार्ड सदस्य वीरेन्द्र ठाकुर, प्रीतम ठाकुर, विक्रम ठाकुर सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे ।