शिमला 18 अगस्त ।ं प्रदेश के प्रसिद्ध लोकगायक कपिल शर्मा ने कोटी मेले में एक से बढ़कर एक पहाड़ी नाटी सुनाकर मेले में आए लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया ।ं कपिल शर्मा की नाटी पर लोगों ने पांडाल में झूम झूम कर नृत्य किया ।ं इस मेले में पहली बार कोई उच्च कोटी का कलाकार ने अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन किया ।ं
बता दें कि जुन्गा से सटे रियासती गांव कोटी में काफी वर्षोे के उपरांत स्वतंत्रता दिवस पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया ं। जिसमें करीब सात पंचायतों के लोग मेला देखने आते है। मेले का शुंभारंभ ंस्थानीय पंचायत प्रधान रमेश शर्मा ने ध्वजारोहण के साथ किया ं।
रमेश शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय मेले में खंेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें बॉलीवाल की 35 और कबडडी की 30 टीमों ने भाग लिया ।ं बॉलीवाल में सैंज ने लखोटी की टीम को फाईनल में हराकर ट्रॉफी जीती । इसी प्रकार कबडडी में राजपुरा ने प्रथम और यूथ क्लब कोटी ने दूसरे स्थान पर रही ं। सांस्कृतिक संध्या में कृषि एंव ग्रामीण बैंक के पूर्व निदेशक केश्व चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की ।ं
ंस्थानीय पंचायत प्रधान रमेश शर्मा और बीडीसी सदस्य अरविंद शर्मा ने विजेता और उप विजेता को पुरस्कार वितरित किए । इस मौके पर पूर्व प्रधान जगत राम शर्मा, बलदेव पुरी , पूर्व उप प्रधान डॉ0 विश्व बंधु जाशी, उप प्रधान राजाराम सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए महिला मंडल, नवयुवक मंडल के सदंस्य मौजूद रहे ।