मात्र फ्यूज उ़डने हफ्ते में कई बार 18 घंटे बिजली रहती है गुल
शिमला 26 दिसंबर । मशोबरा ब्लॉक की पीरन पंचायत के लोगों ने पीरन में बिजली बोर्ड के लाईनमैन अथवा टी मेट को तैनात करने की सरकार से बार बार मांग की जा रही है । बीती रात मात्र एक फ्यूज के उड़ने से पीरन में 18 घंटे बिजली गुल रही और लोगों को अंधेरे व कड़कती ठंड में रात गुजारनी पड़ी ।
पंचायत के पूर्व प्रधान दयाराम वर्मा, दौलत राम मेहता, रामगोपाल मेहता, चंचल वर्मा, जबर सिंह ठाकुर, प्रीतम ठाकुर सहित अनेक लोगों का कहना है कि इस पंचायत में सामान्य विद्युत आपूर्ति न होने से लोगों को विशेषकर पढ़ने वाले बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों, बिमार लोगों को बहुत परेशानी हो जाती है । आईटी के युग में मोबाईल मनुष्य का अभिन्न अंग बन चुका है बिजली न होने से मोबाईल की बेटरी भी बंद हो जाती है ।
दयाराम वर्मा का कहना है कि विद्युत उप मंडल जुन्गा में स्टाफ की कमी के चलते कर्मचारी को कोटी से करीब 36 किलोमीटर का सफर तय करके पीरन में मात्र एक फ्यूज लगाने आना पड़ता है । इनका कहना है कि इस पंचायत में बीते एक सप्ताह से अघोषित कट लग रहे है जिससे सर्दियों में लोगों को बहुत परेशानी हो रही है । इन्होने बताया कि लोगों की मांग पर करीब एक वर्ष से पीरन पंचायत को राजगढ़ के शीलाबाग सब स्टेशन से जोड़ा गया है । इससे पहले कोटी नीन से इस क्षेत्र को विद्युत आपूर्ति की जाती थी परंतु सर्दियों में कोटी नीन में बर्फ गिरने से कई दिनों तक ब्लैक ऑउट रहता था।
गौर रहे कि विद्युत उप मंडल जुन्गा स्टाफ की कमी से बीते दो वर्ष से जूझ रहा है । सहायक अभियंता का एक पद एक वर्ष उपरांत भरा गया है जबकि जेई सहित कुल 16 पद रिक्त चल रहे हैं । इसी कारण एक फ्यूज के लगाने में कई बार दो दिन भी लग जाते हैं। उप मंडल के 136 ट्रांस्फार्मर का जिम्मा केवल 12 फील्ड कर्मचारियों के कंधे पर है ।
एक्सियन विद्युत बोर्ड शिमला प्रताप सिंह चंदोली ने बताया कि पीरन में तकनीकी कर्मचारी को तैनात करने बारे विचार किया जा रहा है यदि संभव हुआ तो शीघ्र ही स्थानीय स्तर पर तैनात किया जाएगा ।