करयाल जठाई मंें लोगों ने भागवत कथा श्रवण करके पुण्य कमाया
शिमला 12 मई । बीते एक सप्ताह से चियोग के जठाई करयाल में चल रहे श्रीमदभागवद् महापुराण की कथा सोमवार को संपन हो गई । समूचा चियोग क्षेत्र में ज्ञान की अमृत वाणी से वातावरण भक्तिमय बन गया । इस महा पुराण में भजनों का दौर दिनरात चलता रहा जिसमें श्रद्धाओं, विशेषकर महिलाओं ने नृत्य करके श्रीकृष्ण लीला का भरूपर आन्नद उठाया । इस मौके पर किए गए हवन यज्ञ में सैंकड़ों लोगों ने सीमा पर डटे वीर जांबाजों की रक्षा के लिए पूर्णाहुति डाली गई । ं
प्रसिद्ध व्यास एवं कथावाचक संदीप शर्मा ठियोग वाले ने सात दिनों में भागवत पुराण की कथा में श्रीकृष्ण लीला का वर्णन और धर्मशास्त्रों व जीवन संस्कारों की महता बारे लोगों का ज्ञानवर्धन किया । चियोग क्षेत्र के हजारों लोगों ने प्रतिदिन श्रीमदभागवद् महापुराण में हाजरी भर कर कथा का रसास्वादन लिया ।
कथावाचक ने अपने प्रवचन में कहा कि कलियुग में श्रीमदभागवत महापुराण का बहुत महत्व है इसके श्रवण करने से मनुष्यों के पापों का नाश होने के साथ साथ पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है । उन्होने कहा कि श्रीमदभागवद पुराण की कथा में बताए गए नियमों का हर व्यक्ति को अपने जीवन में पालन करना चाहिए और आध्यात्मिकता से जुड़कर समाज सेवा के लिए अपने आपकों समर्पित करना चाहिए ।
करयाल निवासी संदीप शर्मा ने बताया कि यह श्रीमदभागवत पुराण विश्व शांति और पितरों की मुक्ति हेतू करवाया गया है ताकि इस दौरान भारत पाकिस्तान के मध्य चल रहे तनाव के दौर में हर व्यक्ति ने इस यज्ञ में सीमा पर डटे जवानों की रक्षा के लिए दुआ मांगी गई ।
आयोजकों में सत्या देवी, सन्दीप कुमार शर्मा, तृपता शर्मा, आशा किरण, उषा किरण, सुरेंदर शर्मा, सरिता शर्मा, बबिता शर्मा, रीना शर्मा, वीरेंदर शर्मा, देवेंदर शर्मा सहित सभी ग्रामवासियों ने इस भागवद पुराण में अपने योगदान की आहुति डाली । सदीप शर्मा ने इस श्रीमदभागवत पुराण में भाग लेने के लिए चियोग व ठियोग क्षेत्र के आए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया ।