अर्की
अर्की के दाडलाघाट की ग्राम पंचायत बरायली के गांव चल्यावन व छटेरा के लोग कई दिनों से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। इन लोगों ने कई कई मर्तबा अपनी परेशानी की गुहार जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता,सहायक अभियंता इत्यादि अधिकारियों से लगाई,यही नहीं इन लोगों ने मुख्यमंत्री शिकायत कक्ष 1100 नंबर पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवाई लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद अभी तक ये लोग पानी की बूंद बूंद को तरस रहे हैं। दोनों गांव वासियों का कहना है कि कहीं से भी अभी तक उम्मीद की किरण दिखाई नहीं दे रही है। गौरतलब है कि इन दोनों गांव को विभाग ने गवाह पेयजल योजना से जोड़ रखा है और विभाग के अधिकारियों के अनुसार यहां की जो मोटर सप्लाई है, वह खराब होने के कारण पानी की सप्लाई ठीक से नहीं हो पा रही है।
चल्यावन गांव के निवासी देवीलाल ठाकुर कहते हैं कि उन्होंने 10 दिन पहले इस बारे शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन आज तक पानी की सप्लाई नहीं आई है और उन्हें दूर-दूर से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है। क्याेंकि गांव में कोई भी पेयजल स्रोत नहीं है। गांव चल्यावन के देवी लाल ठाकुर का कहना है कि जल शक्ति विभाग को बार-बार दूरभाष से लिखित शिकायत देने के बाद भी इस समस्या का समाधान करने के लिए कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने सरकार व विभाग से इस समस्या से शीघ्र निजात दिलाने के लिए गुहार लगाई है।
इस बारे कनिष्ठ अभियंता जल शक्ति विभाग दाड़लाघाट के गोपाल चौधरी से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि मोटर खराब होने के कारण सप्लाई बाधित हुई है। जल्दी ही मैकेनिक को बुलाकर मोटर ठीक करवाकर सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।