7 जनवरी
सुजानपुर
जनता जब भी उनसे पिछले 4 सालों का हिसाब मांगती है तो वह प्रदेश देश व विदेश के अर्थशास्त्री बन जनता का अपने ऊपर से ध्यान भटकाने की बातें करते हैं।
जब जब सुजानपुर विधायक से पिछले 4 सालों का हिसाब जनता मांगती है तभी अचानक विधायक सुजानपुर प्रदेश देश और विदेश की अर्थव्यवस्था की बातें करने लग पड़ते हैं विधायक ना भूले इस बार जनता अपने हाथों में आईना लेकर उनको उनका असली चेहरा दिखाने के लिए उनकी राह में अक्सर खड़ी है यह बात भाजपा मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने कही।
उन्होंने कहा कि विधायक अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए और विस क्षेत्र सुजानपुर से जनता का ध्यान भटकाने के लिए लिए देश और विदेश की अर्थव्यवस्था का ज्ञान बांट बड़ा नेता व बुद्धिजीवी नेता बनने की कोशिश करते रहते हैं भूल जाते हैं जनता ने उन्हें सुजानपुर के विकास के लिए चुना था । विनोद ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि विधायक राजिंदर राणा बताएं अपने पिछले 4 साल के कार्यकाल में उन्होंने सुजानपुर क्षेत्र के लिए क्या उपलब्धियां हासिल की है जनता के समक्ष रखें लेकिन वह भली भांति जानते हैं कि उन्होंने विकास के नाम पर सिर्फ सुजानपुर को शून्य दिया है आज भी कांग्रेस काल में लगाए गए शिलान्यास पट्टिका अपने कार्य के शुरू होने का इंतजार कर रही है उन्होंने कहा कि आज अगर सुजानपुर में विकास हुआ है उसे सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर व भाजपा प्रदेश सरकार की ही वजह से हुआ है चाहे वह सुजानपुर के लिए करोड़ों रुपए की सड़कों की सौगात हो अरबों रुपए के धौलासिद्ध प्रोजेक्ट की सौगात हो सुजानपुर में करोड़ों रुपए का बी डी ओ ऑफिस भवन के निर्माण की बात हो उटपुर में आईटीआई का शुरू होना हो सुजानपुर और टौणी देवी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगने का कार्य हो इस तरह के कई सैकड़ों कार्य है जो सिर्फ भाजपा की देन है सुजानपुर विधायक ने सिर्फ जनता को लोक लुभावने सपने देकर ठगने का ही कार्य किया है चाहे सुजानपुर बाजार को चंडीगढ़ सेक्टर 17 बनाने का हो 10 हजार युवाओं को रोजगार देने की बात हो।
उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि जनता वह दिन भी नहीं भूली है जब करोना काल में विधायक व उनका पूरा परिवार सुजानपुर की जनता से अपना हाथ छटक सुजानपुर छोड़ चंडीगढ़ आशियाने में खुद को महफूज कर जनता के दुख दर्द को भूल चुके थे परंतु जब भाजपा ने इस बात का हल्ला होल किया तो फिर से फरेबी बन समाजसेवी होने का कार्य शुरू कर दिया महामारी के दौरान भाजपा का हर कार्यकर्ता सुजानपुर जनता के घर द्वार खड़ा हो उनकी राशन व दवाई संबंधी समस्याओं दवाइयों का इंतजाम करवाया और साथ ही साथ जागरूकता अभियान भी चलाए जिसका विधायक को इल्म तक नहीं था।
चुनावी बेला में चुनाव नजदीक देख फिर से विकास के नाम पर टेंट दरिया बांटना शुरू कर दिया है परंतु जनता जानती है यह प्रावधान भी भाजपा सरकार की ही देन है परंतु विधायक ना भूले जनता को उनके बहकावे में नहीं आने वाली है सुजानपुर की जनता 2022 के चुनावों में उन्हें आइना दिखा कर उनकी छल कपट की राजनीति को हमेशा के लिए पूर्ण विराम लगाने वाली है।