नूरपुर
कांग्रेस जिला महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय महाजन ने जयराम सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार यहां विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही है, वहीं नूरपुर क्षेत्र में लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं। महाजन ने कहा कि नूरपुर शहर के दौरे के दौरान उन्हें ज्ञात हुआ कि वार्ड 7 तथा 9 के बाशिंदे पानी की समस्या से परेशान हैं। महाजन ने कहा कि शहर में न तो प्राकृतिक स्त्रोत हैं और न ही अन्य विकल्प। ऐसे में पानी की किल्लत लोगों के लिए परेशानी है।
उन्होंने कहा कि वन मंत्री राकेश पठानिया दावा करते हैं कि शहर में जल्द ही 24 घंटे पानी की सप्लाई देंगे वो दावा कब पूरा होगा। महाजन ने कहा कि स्थानीय प्रतिनिधि को बड़े-बड़े दावे करने की बजाय शहर में पानी की किल्लत को खत्म करने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए। महाजन ने कहा कि सरकार द्वारा 6-6 माह के पानी की बिल एक साथ उपभोक्तओं को थमाए जा रहे हैं, जिससे आम आदमी दुखी है। महाजन ने कहा कि शहर की सड़कों की दयनीय स्थिति किसी से छुपी नहीं है। शहर के बाजार में सड़के कई जगह से टूट चुकी है जबकि शहर के चैगान बाजार में ऐसा प्रतीत होता है कि सड़क में गड्ढे नहीं गड्डों में सड़क है। महाजन ने कहा कि जो सरकार मूलभूत सुविधाएं पूरा नहीं कर सकती उसको सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं।