राजेंद्र राणा की अगुवाई में सुजानपुर में जबरदस्त प्रदर्शन
हमीरपुर, 5 मार्च – मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की घोषणाएं खोखली साबित होने पर सुजानपुर में जनता का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। पूर्व विधायक राजेंद्र राणा के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर उनकी घोषणाओं की याद दिलाई और चेतावनी दी कि यदि वादे पूरे नहीं हुए तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।
*सुक्खू सरकार के वादे बने जुमले, दो साल बाद भी जनता ठगी*
राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि 5 मार्च 2023 को सुजानपुर होली महोत्सव में मुख्यमंत्री ने एक विधायक के रूप में मंच पर उनके द्वारा रखी गई मांगों पर छह बड़े ऐलान किए थे, लेकिन दो साल बाद भी एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक रूप से मंच पर जो घोषणाएं की थीं, उनमें टोनी देवी में डिग्री कॉलेज खोलना, सुजानपुर अस्पताल को 100 बेड में अपग्रेड करना, आधुनिक बस अड्डे का निर्माण करना,
सुजानपुर डिग्री कॉलेज में अंग्रेजी और अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू करना और सुजानपुर में वर्तमान सरकार द्वारा सत्ता में जाकर बंद कर दिए गए जल शक्ति और विद्युत विभाग के बंद किए गए डिवीजन को पुनः चालू करना शामिल था।
राजेंद्र राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सुजानपुर की जनता से झूठे वादे कर केवल तालियां बटोरीं, लेकिन दो साल बाद भी इन घोषणाओं में से एक भी पूरी नहीं हुई।
*सुजानपुर उपचुनाव में झूठे वादों से जनता को ठगा, सतलुज में बहाए गए फॉर्म!*
पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उपचुनाव के दौरान सुजानपुर की जनता को झूठे सपने दिखाए गए।महिलाओं को ₹1500 प्रतिमाह देने का वादा कर उनसे फॉर्म भरवाए गए, लेकिन बाद में वे फॉर्म सतलुज नदी में बहा दिए गए।
बेरोजगार युवाओं से सरकारी नौकरियों का झूठा वादा किया गया, लेकिन आज तक किसी को रोजगार नहीं मिला।
राजेंद्र राणा ने कहा कि अब जनता समझ चुकी है कि सुक्खू सरकार सिर्फ वादे करती है, लेकिन उन्हें पूरा नहीं करती।
*अब जनता चुप नहीं बैठेगी, आंदोलन होगा तेज़
राजेंद्र राणा ने चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द मुख्यमंत्री अपने वादों को पूरा नहीं करते हैं तो जनता और बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होगी। उन्होंने कहा कि आज का प्रदर्शन तो सिर्फ एक ट्रेलर है और सरकार को समझ लेना चाहिए कि सुजानपुर की जनता अब जुमले सुनने के मूड में नहीं है। उन्होंने कहा, “सुजानपुर की जनता ने ठगी महसूस की है, अब सिर्फ जवाब चाहिए। मुख्यमंत्री को बताना होगा कि उनकी घोषणाएं कब पूरी होंगी।”
सुजानपुर में उमड़ा यह जनसैलाब इस बात का संकेत है कि जनता अब झूठे वादों के खिलाफ सड़कों पर उतरने के लिए तैयार है।
इस मौके पर दोनों मंडलों टोनी देवी व सुजानपुर टीहरा के पदाधिकारी, नारी शक्ति व ग्रामीण क्षेत्रों से आमजनमानस ने बड़ी तादाद में हिस्सा लिया।