एनसीबी ने चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा छेड़े गए अभियान के तहत बजौरा स्थित प्रदेश पुलिस के नारकोटिक्स विंग ने एक युवक को 672 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए नारकोटिक्स विंग बजौरा के डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि बुधवार शाम को इंस्पेक्टर नरेश चंद के नेतृत्व में पुलिस टीम दियार रोड़ में गश्त पर थी।
इसी दौरान बागरनाला में युवक को शक के आधार पर रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर 672 ग्राम चरस बरामद की गई। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके भुंतर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। प्रियंक गुप्ता ने बताया कि आरोपी की पहचान 37 वर्षीय नरेंद्र कुमार गांव हुरला तहसील भुंतर कुल्लू के तौर पर हुई है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।