गग्गल थाना क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत बगली में सोमवार को रंगड़ों के काटने से एक 42 बर्षीय युवक की मौत हो गई ,युवक का नाम तिलक राज बगली का निवासी था।
तिलक राज को पिछले दिन गौशाला में रंगडो ने सिर में काटा था जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा था। तिलक राज मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता था। तिलक राज की 4 बेटियां हैं जिनमें बड़ी बेटी शिवानी की शादी 5 महीने पहले हुई है इसके अलावा आरती, श्रुति व अनुराधा तीनों अभी पढ़ती हैं।
सबसे छोटी बेटी अनुराधा ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। दुर्भाग्य की प्रकाष्ठा तो देखिये तिलक राज की पत्नी काफी वर्षों से बीमार है जिनका इलाज चल रहा है जिसकारण परिवार की हालत दयनीय है।