शिमला के चौपाल के शिलाबाग में पिकअप गिरी, दो लोग थे सवार,मौत की खबर
जानकारी के अनुसार प शीला बाग में एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। वाहन संख्या एचपी 08 A-5387 बताई जा रही है जिसमें 2 लोग सवार थे। विनोद कुमार पुत्र ध्यान सिंह गांव कांडा डाकघर मधाना तहसील नेरवा जिला शिमला था दिलाराम गांव भूटाड़ लालोह डाकघर मधाना तहसील नेरवा जिला शिमला हिमाचल प्रदेश शामिल है।