जहाँ कोरोना वायरस की महामारी से पूरे देश में कर्फ्यू लगा हुआ है वही हिमाचल में पांच युवक जंगल में पिकनिक मना रहे थे । पुलिस ने इनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
ये युवक जंगल में टेंट लगाकर मस्ती करने के लिए पहुंचे थे। हालांकि, पुलिस को इनके पास कोई नशीला पदार्थ नहीं मिला है, लेकिन कर्फ्यू और लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना करने पर इनके विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पंचायत प्रतिनिधियों की सूचना पर की।
पुलिस थाना कुमारसैन से मिली जानकारी के मुताबिक आईपीएच विभाग के फिटर पेयजल लाइन चेक करने के लिए पानी के स्रोत शावणी खड्ड (काठीगाड़) पहुंचे तो देखा कि वहां कुछ युवक खड्ड के साथ टेंट लगाकर बैठे थे। इसकी सूचना उन्होंने भुट्टी पंचायत के प्रधान विनोद रोच और उपप्रधान राजू राही को दी। इसके बाद जन प्रतिनिधियों ने कुमारसैन पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो वहां टेंट लगा हुआ था।
इसमें पांच युवक मौजूद थे। ये सभी जरोल और नारकंडा क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने तलाशी ली तो टेंट के अंदर कोई भी अवैध वस्तु बरामद नहीं हुई। पूछताछ में पांचों ने बताया कि वे सभी दोस्त हैं। अपने परिजनों को बताकर पिकनिक मनाने घर से घड़ोली तक गाड़ी और वहां से पैदल जंगल के रास्ते से शावणी खड्ड पहुंचे थे। डीएसपी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि भुट्टी पंचायत के उपप्रधान राजू राही की सूचना पर पुलिस ने जंगल में पिकनिक मना रहे पांच युवकों को पकड़ा है। कर्फ्यू की अवहेलना पर पांचों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।