अर्की
सरयांज-चौंरटू सड़क पर सरहेच (बुसाड़ी) के पास और पिपलुघाट-सरयांज मार्ग पर पड़ग्वानी के समीप भूस्खलन के कारण रास्ते बंद होने की सूचना प्राप्त हुई है,,वहीं, शीलघाट-चौंरटू संपर्क मार्ग पर हनुमान मंदिर के पास भी भूस्खलन हुआ है, जिससे यह मार्ग बसों के आवागमन के लिए बाधित हो सकता है।









