अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर पीरन में बच्चों ने रैली निकाली
शिमला 26 जून । अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के उपलक्ष्य पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पीरन के बच्चों ने रैली निकालकर नशा मुक्ति का संदेश दिया । हाथों में बैनर लिए बच्चों ने, जो नशे को अपनाएगा-वह लौटकर घर न आएगा नारों से पीरन गांव गूंज उठा ।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य देविन्दा चैहान ने इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर इस वर्ष द एवीडेंस इज क्लीयर -इनवेन्ट इन प्रीवेन्शन नामक शीर्षक दिया गया है । उन्होने कहा कि इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों व बच्चों में नशीले पदार्थों से होने वाले दुंष्प्रभाव के प्रति जागरूकता बढ़ाना है । नशा ऐसा दीमक है जो समय से पहले जीवन को समाप्त कर देता है।
अध्यापिका शीला शर्मा ने बताया कि आज के समय हमारे समाज में नशा का जाल इस तरह फैल चुका है कि हर एक युवा इसकी गिरफ्त में आ रहा है जिसके लिए बच्चों को जागरूक किया जाना जरूरी है ताकि वह नशीली वस्तुओं और नशे की चीजों से दूर रह सके । शीला शर्मा ने कहा कि नशा करने से हमारे शरीर में अनेक बीमारियां जैसे फेफड़े का कैंसर लिवर तथा किडनी की अनेक बीमारियां हो जाती हैं।
इस मौके पर शिक्षक सुनील कुमार , सुमन बाला, दिनेश कुमार, बलविंद्र ठाकुर और मनोज शर्मा सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने भी रैली में भाग लिया ।
जो नशे को अपनाएगा-वह लौटकर घर न आएगा के नारों से गूंजा पीरन
Leave a comment
Leave a comment