वन परिक्षेत्र दाड़लाघाट के तहत वरिष्ठ पर्यवेक्षक अधिकारी किशोरी भारद्वाज की अध्यक्षता में बाड़ीधार परिसर में पौधरोपण किया गया।
इस दौरान ग्राम पंचायत सरयांज के प्रधान रमेश ठाकुर, वन खंड अधिकारी पीपलुघाट राजेंद्र, वनरक्षक सुरेंद्र, संजय कुमार, तरुण शर्मा, पूर्व प्रधान संतराम के साथ बाड़ीधार मंदिर परिसर में चिनार का पौधा लगाकर वन महोत्सव का शुभारंभ किया। पंचायत प्रधान रमेश ठाकुर ने इस मौके पर हिमाचल प्रदेश वन विभाग के पौधरोपण कार्यक्रम की खूब प्रसंशा की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण से बाड़ी मंदिर परिसर की सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे। इसके साथ ही देवदार व बान सहित अन्य प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए।
वरिष्ठ पर्यवेक्षक अधिकारी किशोरी भारद्वाज ने कहा कि चिनार का पौधा बाड़ीधार के मौसम के अनुसार अच्छा चलेगा।किशोरी भारद्वाज ने बताया कि आजकल भरपूर बरसात में लोगों को कोई न कोई पौधा अवश्य लगाना चाहिए। अपने घरों के आसपास उन्हें जरूर पौधे रोपित करने चाहिए।जिससे वातावरण शुद्ध और हरा भरा होगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए लाभदायक रहेगा।