शिमला के तारादेवी में पुलिस ने एचआरटीसी बस में 2 युवकों से चिट्टा बरामद किया है। दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 58.3 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। युवकों की पहचान दरमौट-निरमंड कुल्लू निवासी 26 वर्षीय अंकित व चाटी-निरमंड कुल्लू निवासी विपिन ठाकुर के तौर पर हुई है। पुलिस को यह कामयाबी गश्त के दौरान मिली है। शोघी-तारादेवी में जब पुलिस की टीम गश्त पर थी तो तभी सोलन की तरफ से एचआरटीसी बस (एचपी 63ए-4112) को जांच के लिए रोका।
जब पुलिस बस की चैकिंग कर रही थी तो बस में बैठे दोनों युवक पुलिस को देखकर घबरा गए। ऐसे में पुलिस ने जब शक के आधार पर उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से उक्त मात्रा में चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस की दोनों युवकों से पूछताछ जारी है। पुलिस पूछताछ में यह पता लगा रही है कि इन्होंने चिट्टा कहां से लाया था और किस जगह पर इसकी सप्लाई करनी थी। इनके पीछे कोई बड़ा तस्कर तो नहीं है इसका भी पता लगाया जा रहा है। जल्द ही इन्हें पुलिस कोर्ट में पेश करेगी। एसपी शिमला मोनिका भुटुंगरू ने मामले की पुष्टि की है।