बिलासपुर, 15 मई
हिमाचल प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा में हुए पेपर लीक मामले में अब तक करीब 20 आरोपियों व छात्रों को एसआईटी ने पकड़ लिया है। इसी कड़ी में एक लीड के आधार पर बिलासपुर में भी एसआईटी की जांच तेज हुई। मामले में परत दर परत खुलने लगी। छात्र से पूछताछ के बाद पिता और उनसे पैसों का लेनदेन करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसआईटी ने जब छात्र से सवाल किए और वह उनके सही जवाब नहीं दे सका। पूछताछ में छात्र ने पुलिस के सामने सारा सच उगल दिया। छात्र के पिता ने उसके पेपर की सेटिंग करवाई थी। पिता को हिरासत में लेने के बाद जब पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को सारी सच्चाई बता दी। उन्होंने बताया कि शिमला से एक व्यक्ति ने उन्हें इस मामले में मदद की थी और छह लाख लेकर यह सौदा तय हुआ था। पुलिस ने शिमला के इस शख्स को भी उठा लिया, जिससे पेपर का सौदा हुआ था। पूछताछ में पता चला कि उसने एक ही नहीं बल्कि कई छात्रों को पेपर लीक किया था। अब एसआईटी आरोपी से मिले इनपुट के आधार पर अपनी जांच आगे बढ़ाएगी।
एसआईटी प्रमुख मधुसूदन शर्मा ने कहा कि बिलासपुर से जुड़े मामले में तीन गिरफ्तारियां की गई हैं। इसमें दो लोग बिलासपुर और एक व्यक्ति शिमला का है। सभी को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।