शिमला 27 फरवरी । राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा के बच्चों ने मंगलवार को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जुन्गा बाजार में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों द्वारा नारों के माध्यम से शहर के लोगों को जागरूक किया ।
इससे पहले प्रधानाचार्य सुमन चंदेल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा बारे जानकारी होना हर व्यक्ति के लिए अनिवार्य है । सड़क सुरक्षा की जानकारी के अभाव में प्रतिदिन अनेक सड़क दुर्घटनाएं हो रही है जिसमें हर वर्ष सैंकड़ों व्यक्ति अपनी जान गवां देते हैं । प्रधानाचार्य ने बताया कि बच्चों को सड़क सुरक्षा बारे जागरूक करना समय की आवश्यकता बन गई है ताकि बच्चों के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश प्रत्येक घर घर तक पहूंच सके ।
तदोपरांत स्कूली बच्चों को जुन्गा स्थित पुलिस की प्रथम सशस़्त्र बटालियन के परिसर ले जाया गया । जहां पर पुलिस सब इंस्पेटर रमेश शर्मा ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा बारे विस्तार से जानकारी दी गई । जिसमें सड़क पर हमेशा बांई ओर चलना के अतिरिक्त 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को किसी प्रकार का वाहन नहीं चलाना चाहिए और मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर ही ड्राईविग लाईसैंस बनाना चाहिए । उन्होने बताया कि गाड़ी चलाते हुए मोबाईल सुनना, नशे की हालत व तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना गैर कानूनी ही नहीं अपितु जुर्म भी है जिस पर वाहन चालक का चालान हो सकता है । उन्होने बताया कि यदि कोई वाहन चालक नशे के हातल में गाड़ी चलाता है अथवा मोबाईल सुनता है तो इसकी सूचना पुलिस को दी जानी चाहिए ऐसे वाहन चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा सकती है। जागरूकता रैली में सड़क सुरक्षा समन्वयक नीलकमल, लता ठाकुर, सुमन चैहान, इंदु और आशीश शर्मा सहित अन्य शिक्षक वर्ग ने भाग लिया ।