हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में हमीरपुर पुलिस ने छानबीन तेज कर दी है। हालांकि इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए फिलहाल महकमे का कोई भी अधिकारी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन सूत्रों के हवाले से कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि सोमवार को डिस्ट्रिक पुलिस हैडक्वार्टर में करीब 30 अभ्यर्थियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। दिनभर उनसे पूछताछ चलती रही। एसपी हमीरपुर खुद इस मामले को देख रही हैं, इसलिए पूरी जानकारी को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है। सूत्र बताते हैं कि पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में जिला के जिन-जिन अभ्यर्थियों के 60 से अधिक नंबर हैं, उन सबसे पूछताछ की जाएगी। यही नहीं, उनकी सामान्य ज्ञान में कितनी पकड़ है, इसे देखते हुए पुलिस इन अभ्यर्थियों से कुछ पेपरों से संबंधित सवाल भी पूछ सकती है। बताते चलें कि जिला हमीरपुर में एनआईटी हमीरपुर, पोलीटेक्निकल कॉलेज बड़ू और डीएवी सलासी में तीन सेंटर थे।
इन तीन सेंटरों में महिला और पुरुष अभ्यर्थियों को मिलाकर करीब 4800 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी थी। गौरतलब है कि रविवार को हमीरपुर पुलिस ने पहली बार नादौन क्षेत्र से तीन लोगों को पूछताछ के लिए तलब किया था। सूत्रों के अनसार 27 मार्च को लिखित परीक्षा के एक दिन पूर्व जिला हमीरपुर के एक निजी होटल में बाहरी राज्य से आए कुछ लोगों ने प्रश्रपत्र की डील की थी। किसी को शक न हो, इसे देखते हुए पेपर देने वाले दो अभ्यर्थियों के नाम पर होटल का कमरा बुक करवाया गया था। बताया जा रहा है कि पुलिस ने संबंधित होटल की सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ली है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जिला हमीरपुर में अभी किसी को गिरफ्तार तो नहीं किया है, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ पुख्ता सबूत लगने की बात कही जा रही है, जिस आधार पर जल्द ही यहां कुछ लोगों पर शिकंजा कसा जा सकता है। उधर, पूछे जाने पर एसपी हमीरपुर डा. आकृति शर्मा ने केवल इतना बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है।