चुनाव और विधानसभा उपचुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश के 7992 पोलिंग बूथों में हिमाचल के पुलिस जवान और अधिकारी तैनात किए गए हैं। हिमाचल प्रदेश में एक जून को होने वाले लोकसभा और विधानसभा उप चुनाव के मतदान के लिए प्रदेश की सुरक्षा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग द्वारा सभी सुरक्षा प्रबंधों को पूरा कर लिया गया है।
लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए इस बार 7992 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं जिसमें 369 अतिसंवेदनशील और 7623 सामान्य पोलिंग बूथ हंै। प्रदेश में 204 फ्लाइंग स्क्वायड और 204 स्टैटिक सर्विलांस टीमों का गठन किया गया है। पड़ोसी राज्यों के साथ लगती सीमा पर करीब 108 बैरियरों एवं एंट्री प्वाइंट को सील कर दिया गया है और इन सभी स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त इन 108 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं, जिनके माध्यम से आने-जाने वाले लोगों एवं वाहनों पर निगरानी रखी जा रही है। प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल/राज्य सशस्त्र पुलिस बल की 70 कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके अलावा प्रदेश पुलिस के विभिन्न रैंकों के दस हजार से अधिक पुलिस कर्मचारी भी चुनाव ड्यूटी हेतु तैनात किए गए हैं। पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा ने सभी जिलों के एसपी को शांतिपूर्णी चुनाव करवाने के लिए निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जिलों में भेजी गए अतिरिक्त पुलिस जवानों को मतगणना तक वहीं रुकने के निर्देश दिए हैं।