इग्नू से कोर्स कर रहे हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर है। इग्नू की जून 2023 में होने वाली परीक्षाओं के लिए 5 अप्रैल तक परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे। फार्म भरने के लिए इग्नू का पोर्टल खोल दिया गया है। इसका लिंक इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया गया है।
सिद्धार्थ गवर्नमेंट कॉलेज नादौन के इग्नू अध्ययन केंद्र 1179 के अनुसार, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू ने जुलाई सत्र के लिए विभिन्न क्षेत्रों में पीजी डिग्री डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किए हैं। इनमें डिप्लोमा इन टूरिज्म स्टडी, पीजी डिप्लोमा इन रूरल डेवलपमेंट, सर्टिफिकेट कोर्स इन डिजास्टर मैनेजमेंट, सर्टिफिकेट कोर्स इन फूड एंड न्यूट्रिशन, सर्टिफिकेट कोर्स इन रूरल डेवलपमेंट, सर्टिफिकेट कोर्स इन टूरिज्म स्टडीज शामिल हैं।
जुलाई 2023 सत्र के लिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए बीए, बीकॉम, बीएससी, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रम निशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी इग्नू के अध्ययन केंद्र नादौन के समन्वयक प्रोफेसर रविकांत गर्ग तथा सह समन्वयक डॉ सुनील कुमार शर्मा से संपर्क कर सकते हैं।