करोना महामारी के खिलाफ जंग में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदरी सुनिश्चित करने के उददेश्य से वीरवार को डिग्री कॉलेज राजगढ़ की एनएसएस इकाई के सौजन्य से पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
इस प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा माधवी राठौर ने प्रथम तथा बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा निकिता शर्मा ने द्वितीय स्थान और नंदिनी जसवाल व वंदना चंदेल ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया । यह जानकारी कॉलेज की प्राचार्या प्रो0 इंदिरा धरोच ने दी है । उन्होने बताया कि इस प्रतियोगिता में कॉलेज के 11 विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया था और लॉकडाउन के चलते इनके द्वारा घर पर ही पोस्टर तैयार करके सोशल मिडिया के माध्यम से कॉलेज को भेजे गए थे ।
कॉलेज के एनएसएस प्रभारी डॉ0 जगदीप वर्मा ने बताया कि कोरोना संकट के बारे लोगों को जागरूक करने में एनएसएस स्वयं सेवियों द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है । उन्होने बताया कि इस प्रतियोगिता में सभी देंगे साथ तभी बनेंगी बात नामक विषय रखा गया था ।
उन्होने बताया कि स्वयं सेवियों द्वारा अब तक 300 से अधिक मास्क जरूरतमंद लोगों को बांटे जा चुके हैं और लोगों को हाथ धोने का सही तरीका बताया गया । उन्होने बताया कि कॉलेज की स्वयं सेवी प्रिया भंडारी, रूपल नेगी, आकाश व वंदना चंदेल ने अपने जेब खर्च की बचत में से मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि भेजने की पहल की है।