आगामी 16 व 18 जून को 11केवी विद्युत फीडर जुन्गा की आवश्यक मुरम्मत की जाएगी । जिस कारण इस फीडर के अधीन आने वाले क्षेत्रों में विद्यंुत आपूर्ति बाधित रहेगी ।
सहायक अभियंता विद्युत उप मंडल जुन्गा कमलदेव शर्मा ने बताया कि 16 जून को स्टोन क्रशन, अश्वनी खडड पंप हॉऊस, चौरी फर्स्ट स्टेज पंप, मेहली, पुजारली पंप हॉऊस, फ्लैग हॉऊस, शरोटी, भड़ेच, भलावग, सांगन नाला पंप हॉऊस, जुन्गा-2, एफएसएल, जुन्गा-3, क्याणा, ढलयाणा, पैदली, क्यारी, गढ़ावन, ध्योग, कून, चियोड़ा, महेसु, कनेची पंप हॉऊस, कनेची रिजार्ट, डोगरा पुल, कोट, चांबी, अनौरी, यान, कोठी सहित आसपास के क्षेत्रों में प्रातः दस से सांय 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।
इसी प्रकार 18 जून को क्यारी, महेसु, कनेची, डोगरा पुल, अनौड़ी, कोट, चांबी, कोठी, यान, कनैची इत्यादि आसपास क्षेत्रों शट-डाउन रहेगा । उन्होने कहा कि बरसात आने से पूर्व सब स्टेशन की आवश्यक मुरम्मत की जा रही है ताकि बरसात में उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्यंुत आपूर्ति मिल सके ।