सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नम्बर-1 कुल्लू ने सूचित किया है कि 11 केवी अखाड़ा फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र लोक निर्माण विभाग कार्यालय, हनुमानी बाग, भूतनाथ मंदिर के आस-पास का क्षेत्र, संपूर्ण अखाड़ा बाजार, कन्या विद्यालय के आस-पास का एरिया, पुलिस स्टेशन ढालपुर का कुछ क्षेत्र, विपाशा मार्केट, लोरन तथा दुर्गापुर में 2 तथा 3 फरवरी, 2021 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक या कार्य के पूर्ण होने तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त तिथियों के दौरान एनएचएआई द्वारा भूतनाथ मंदिर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग से 11 केवी अखाड़ा के बिजली खंबों को दूसरी जगह शिफट करने का कार्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने इस दौरान उपरोक्त क्षेत्र के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।