प्रदेश के सरकारी स्कूलों में तैनात 1 हज़ार 412 सरकार से निराश है। उनका कहा है कि वर्तमान सरकार प्रदेश के कंप्यूटर शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। जिसके चलते शिक्षक खुद को ठगा सा महसूस कर रहे है। उनका कहना है कि करुणामूलक आश्रित, पीस मील वर्कर सहित तमाम वर्गो की मांगो के संदर्भ में फैसले लिए जा रहे है लेकिन 20 साल से सेवा दे रहे कम्प्यूटर शिक्षकों कि मांगों पर सहमति ना बनना हैरानी की बात है।
उनका कहना है कि कैबिनेट सब कमेटी शिक्षकों को भरोसा दे रही है लेकिन हकीकत कुछ और ही सामने आ रही है, जिससे शिक्षक वर्ग का धैर्य टूट रहा है। वंही संघ के प्रेस सचिव राजेश शर्मा ने कहा है कि वह एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलकर अपनी मांग उनके सामने रखेंगे यदि उन्हें मांगे पूरा होने का भरोसा नहीं मिला तो मजबूरन उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना होगा।










