झूठ बोलकर जबरन बैठक में ले जाए गए कर्मचारी : एसोसिएशन
हिमाचल प्रदेश मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन की शिमला इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेम प्रकाश ने एक प्रैस बयान में बताया कि शिमला इकाई के कुछ बागी सदस्यों ने गत दिवस वन विभाग मुख्यालय में सभागार में एक बैठक का आयोजन किया, जिसके पीछे की मंशा शिमला इकाई के अध्यक्ष प्रकाश बादल को गैर कानूनी तरीके अपनाकर पद से निकालना था |
असलियत तब पता चली जब इन सदस्यों ने एक दूसरे को मालाएं पहना कर यह घोषणा कर दी कि अब प्रकाश बादल के स्थान पर नृपजीत सिंह शिमला इकाई के प्रधान हैं | हेम प्रकाश ने बताया कि हिमाचल प्रदेश मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन की शिमला इकाई की एक आपात बैठक आज शिमला में हुई जिस पर विगत दिवस के इस निंदनीय घटनाक्रम पर मंथन किया गया |
बैठक में समस्त कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से यह पारित किया कि वन विभाग मिनिस्ट्रियल स्टाफ की शिमला ईकाई प्रकाश बादल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ेगी और कर्मचारियों के हितों में उनके नेतृत्व में कार्य करती रहेगी | बैठक में शिमला इकाई के वित् सचिव चिरंजी लाल , संयुक्त सचिव धर्मेन्द्र वर्मा, कार्यालय सचिव कामना दुल्गचा प्रेस सचिव अरुण कुमार, संगठन सचिव अनुज वशिष्ठ व पवन कुमार, कार्यकारिणी सदस्य नीरज शर्मा, गंगा राम शर्मा, क्रांति एवं सदस्य कार्तिक गौतम, रविंदर व बोधराज आदि ने भाग लिया | सभी सदस्यों ने इस बात पर सहमती जताई कि उन्हें यह कहकर बैठक में बुलाया गया कि कुछ मूल भूत मुद्दों पर चर्चा करनी है और बाद में उनसे हाजिरी के नाम पर हस्ताक्षर करवा कर उसे झूठा प्रस्ताव बना दिया गया| सभी सदस्यों ने बताया कि वो इसकी सूचना राज्य कार्यकारिणी को लिखित में देंगे और सभी सदस्य इस बात पर सहमत हैं कि वो प्रकाश बादल के साथ एक जुट हैं | उन्होंने बताया कि प्रकाश बादल को संगठन के नियमानुसार तीन वर्ष के कार्यकाल के लिए चुना गया है और उन्हें असंवैधानिक तरीके से पद से नहीं हटाया जा सकता | शिमला इकाईं ने राज्य कार्यकारिणी से आग्रह किया है कि कर्मचारियों को झूठ बोलकर उनकी ब्रांचों में हस्ताक्षर करवाने वाले बागी नेताओं की सदस्यता बर्खास्त की जाए और उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए |
हेम प्रकाश (वरिष्ठ उपाध्यक्ष)
चिरंजी लाल (वित् सचिव)
धर्मेन्द्र वर्मा (संयुक्त सचिव)
कामना दुल्गचा (कार्यालय सचिव)
अरुण कुमार (प्रेस सचिव)
अनुज वशिष्ठ (संगठन सचिव)
पवन कुमार (संगठन सचिव)
नीरज शर्मा (कार्यकारिणी सदस्य)
गंगा राम शर्मा (कार्यकारिणी सदस्य)
क्रांति (कार्यकारिणी सदस्य)