शिमला 15 सितंबर । वरिष्ठ भाजपा नेत्री प्रतिभा बाली को प्रदेश महिला मोर्चा में पुनः सोशल मिडिया संयोजक बनाया गया है । इस महत्वपूर्ण दायित्व का कार्यभार सौंपने के लिए प्रतिभा बाली ने संगठन के राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है । उन्होने महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्षा वंदना योगी के दिशानिर्देशों के अनुसार कार्य करने में अपनी समर्थता व्यक्त की है।
बता दें कि प्रतिभा बाली इससे पहले भी प्रदेश महिला मोर्चा मंें सोशल मीडिया संयोजक का दायित्व बड़ी कुशलता से निभा चुकी है । सोशल मिडिया में बेहतहरीन कार्य करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रतिभा बाली को सोशल मीडिया पर फॉलो किया है। गौर रहे कि प्रतिभा बाली वर्ष 2007 में भाजपा में शामिल हुई थी । प्रतिभा बाली ने बताया कि संगठन द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाने का प्रयास करेगी ।